#प्रदेश

आयुष्मान योजना अंतर्गत इन निजी अस्पतालों में करा सकते है अपना इलाज , जारी हुई अस्पतालों की लिस्ट,देखें पूरी सूची

Advertisement Carousel

बिलासपुर : शासन की महत्वकांक्षी योजना “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहायता योजना (PMJAY) अंतर्गत जिले में 54 शासकीय अस्पतालों एवं 73 निजी अस्पतालो में निःशुल्क उपचार कि सुविधा उपलब्ध है।इसके अंतर्गत शिशुरोग, आर्थापेडिक, गायनिक, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, न्युरोलॉजी, न्युरोसर्जरी, कार्डिक सर्जरी, कैंसर, कीमोथैरेपी, डायलिसिस, युरोलॉजी एवं अन्य विभिन्न प्रकार के बीमारीयों का निःशुल्क उपचार किया जाता है।