Close

बड़ा चोर गिरोह चढ़ा जशपुर पुलिस के हत्थे


Ad
R.O. No. 13250/31

पत्थलगांव क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में जशपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नक्सलियों की तरह एम्बुश लगाकर गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।



आरोपियों से 24 बाइक भी जब्त हुई है। बता दें, जशपुर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर चोरी वाले स्थानों पर 3 महंगी बाइक चारे के तौर पर खड़ी कर दी थी। जिसमें फंसकर पुरा गिरोह ही पुलिस के हत्थे चढ़ा गया।

scroll to top