Close

IT Raid Breaking : रामा ग्रुप और रामा स्टील के 10 ठिकानों पर आईटी ने दी दबिश, एमपी के अफसरों के साथ छत्तीसगढ़ के अधिकारी भी शामिल

रायपुर। आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के कारोबारी समूह रामा ग्रुप और रामा स्टील पर छापा मारकर जांच शुरू कर दी है। छापे में रायपुर में विधानसभा रोड स्थित दो परिसरों के अलावा जगदलपुर और एमपी में सतना के कई ठिकानों को भी कवर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 10 से ज़्यादा परिसर जांच के दायरे में लिए जाने की सूचना है।



छापे में एमपी के आयकर अफसरों की बड़ी टीम के साथ छत्तीसगढ़ के अधिकारी भी है। सूत्रों के मुताबिक रामा ग्रुप स्टील से लेकर रियल एस्टेट तक कई तरह के कारोबार में लगा है।इस छापेमारी की रायपुर में कई तरह के कारोबारियों में भारी चर्चा है। छापेमारी में अब तक हुए एक्शन का डिटेल आना बाक़ी है।

scroll to top