Close

कल से शुरू होगा मसीहियों का 40 दिवसीय उपवासकाल, नहीं मनाया जाएगा आनंद उत्सव

रायपुर। विश्व के साथ ही पूरे प्रदेश में बुधवार से मसीहियों का 40 दिवसीय उपवासकाल प्रारंभ हो रहा है। गिरजाघरों में भस्म बुधवार को पवित्र अाराधनाएं होंगी। लाखों मसीहीजन इस संयमकाल के दौरान उपवास करेंगे। इस अवधि में कोई भी अानंद के उउत्सव, विवाह समारोह, जन्मदिवस अादि नहीं मनाए जाएंगे। इस साल संयमकालीन प्रार्थना सभाअों का ध्येय है – हमारे अात्मिक जीवन का नवीनीकरण। खानपान व अन्य चीजों के संय के दौरान जो भी राशि एकत्र होगी वह जीन-दुखियों व जरूरतमंदों के लिए उपयोग में लाई जाएगी।



40 दिनों तक हरेक मसीहीजन के निवास के संध्याकालीन प्रार्थनाएं होंगी। इस दौरान लोग अपने जीवन का अात्मवलोकन करेंगे। वे बुरे कर्म छोड़कर ईश्वर की नजदीकी में अाने की अात्मिक शक्ति पाने प्रभु से प्रार्थनाएं करेंगे। पस्चाताप करेंगे। दुखभोग सप्ताह के दौरान चर्चों में प्रतिदिन शाम को बाइबिलविदों के प्रवचन होंगे। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में सीएनअाई के डिप्टी मॉडरेटर बिशप मनोज चरण मुख्य वक्ता के रूप में उपदेश देंगे। पाम संडे पर प्रभु यीशु की महिमा में जुलूस निकलेंगे। छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप डॉ. सुषमा कुमार, कैथोलिक डायसिस के अार्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर व सभी महाधर्मगुरुअों ने मसीहीजनों से अात्मिक तैयारी व जीवन के नवीनीकरण, पश्चाताप कर नया जीवन प्रारंभ करने की संदेश दिया है। डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस व रेवरेंड सुनील कुमार, धर्म गुरुअों, पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल, चर्च सचिव रूचि धर्मराज, कोषाध्यक्ष किरण सिंग, संयोजक दीपक गिडियन, पार्सिस सैमुएल अादि की अगुवाई में वक्ताअों अौर संचालकों की कार्यशाला भी की गई। इसमें पास्ट्रेट कमेटी, महिला सभा, संडे स्कूल, युवा सभा, क्वायर पास्ट्रेट कोर्ट के पदाधिकारी शामिल हुए।

0 महत्वपूर्ण दिवस –
– भस्म बुधवार 5 मार्च
खजूर रविवार (पाम संडे) – 13 अप्रैल
दुखभोग सप्ताह का अारंभ – 14 अप्रैल
पुण्य गुरुवार 17 अप्रैल
शुभ शुक्रवार (गुड फ्राइडे) – 18 अप्रैल
प्रार्थना श्रृंखला दिवस – 19 अप्रैल
पुनरूत्थान पर्व – 20 अप्रैल

scroll to top