WPL 2024 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 25 रन से हराते हुए सीजन में तीसरी जीत दर्ज की। DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लैनिंग (55) की शानदार पारी की मदद से 163/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में GG की टीम 138 रन ही बना पाई। DC के लिए जेस जोनासेन और राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए।
