बाल-बाल बचे बीजेपी के बड़े नेता

पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। नदिया के शांतिपुर के पास NH34 पर उनकी कार एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान पीछे चल रही स्कॉर्ट की गाड़ी मजूमदार की कार से टकरा गई। जिस वजह से यह हादसा हो गया। घटना पर मजूमदार ने कहा कि मैं तो सुरक्षित बच गया लेकिन पायलट कार में सवार तीन लोगों को चोट आई हैं।