#देश-विदेश

सरपंच एसोसिएशन के प्रधान की गोली मारकर हत्या

Advertisement Carousel

हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता नफे सिंह राठी के बाद एक और बड़े नेता की हत्या हो गई है। दरअसल, हिसार के गांव कंवारी में सरपंच की गोली कर हत्या की गई है। सरपंच संजय दूहन हिसार सरपंच एसोसिएशन के प्रधान भी थे। उनकी रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।



जानकारी के अनुसार, संजय करीब साढ़े सात बजे एक शादी समारोह के लिए गांव से जा रहे थे। हमलावरों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। संजय के परिजन उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के लिए तीन टीमें गठित की है।