#देश-विदेश

Pre Wedding: अनंत और राधिका के प्री वेडिंग में फिल्मी सितारों ने जमाई महफिल,अरिजीत -श्रेया ने बांधा समा

Advertisement Carousel

जामनगर। गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में  सभी ने जमकर महफिल जमाई। तीन दिनों तक चलने वाली इस ग्रैंड इवेंट का 3 मार्च को आखिरी दिन था। वहीं रविवार यानी 3 मार्च को कुछ खास प्रस्तुतियों के साथ महा आरती की गई। इसके साथ ही प्री-वेडिंग का फंक्शन खत्म हुआ। जहां बॉलीवुड सितारों सहित नीता अंबानी ने डांस कर सभी का दिल जीत लिया। अनंतअंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स के दूसरे दिन नीता अंबानी ने छोटे बेटे-बहू के लिए भक्ति गीत विश्वंभरी स्तुति पर शास्त्रीय नृत्य से सभी का दिल जीत लिया।



तो वहीं शाहरुख खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर दिल खोलकर डांस किया। सोलो डांस के साथ ही शाहरुख खान ने सलमान खान और आमिर खान संग ‘नाटु-नाटु’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। ये तीनों स्टार्स फंक्शन में कुर्ता-पयजामा पहने नजर आए। सलमान खान और शाहरुख खान ब्लैक रंग के कुर्ते में ट्विनिंग करते दिखे तो आमिर खान ग्रीन कलर का कुर्ता पहने नजर आए।