उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हर पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. खासकर महाशिवरात्रि पर शिव नवरात्रि का आयोजन होता है. यह पर्व 12 ज्योतिर्लिंगों में सिर्फ महाकाल मंदिर में ही होता है.
शिव नवरात्रि के पांचवे दिन भगवान महाकाल का सर्वप्रथम विधि विधान से पूजन हुआ. इसके बाद होलकर रूप में उनका श्रृंगार किया गया. शिव नवरात्रि के उपलक्ष्य में बाबा इन दिनों भक्तों को रोज अलग-अलग रूप में दर्शन दे रहे हैं.
महाकालेश्वर भगवान का यह श्रृंगार होलकर स्वरूप में इसलिए होता है, क्योंकि महाकालेश्वर भगवान उज्जैन के राजा हैं और इस श्रृंगार के लिए सामग्री होलकर घराने से आती है, इसलिए बाबा का होल्कर श्रृंगार होता है.
आज बाबा महाकालेश्वर ने शिव नवरात्रि के पांचवे दिन होलकर स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए. इस दौरान महाकाल को सफ़ेद रंग के वस्त्र धारण करवाए गए. मुकुट, मुंडमाल और फलों की माला धारण कराई गई.