Close

छग विस का बजट सत्र : सदन में उठा भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा, उठे राजस्व और आपदा प्रबंधन से जुड़े सवाल

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र के 7 वें दिन की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू हुई. जिसमें आज राजस्व और आपदा प्रबंधन से जुड़े सवाल उठाए गए। लेकिन इस दौरान सदन में एक और अहम मुद्दा उठ खड़ा हुआ—भारतमाला प्रोजेक्ट।



नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि उन्हें आज सुबह 10:30 बजे इस प्रोजेक्ट से जुड़ा जवाब दिया गया। इसके बाद बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने असंतोष जताते हुए कहा कि यह परंपरा उचित नहीं है, और उन्होंने सदन से उचित व्यवस्था की मांग की।

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रश्नकाल से पहले ही जवाब मिलना सही नहीं है। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिया कि प्रश्नों के जवाब पूरी गंभीरता से और समय पर दिए जाएं। इसके बाद रमन सिंह ने यह भी कहा कि अगले हफ्ते भारतमाला प्रोजेक्ट पर सदन में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

 

scroll to top