#प्रदेश

Breaking IAS ट्रांसफर: 5 अधिकारियों के बदले प्रभार, बदले गए धमतरी और दुर्ग के कलेक्टर, देखें आदेश…

Advertisement Carousel

 



रायपुर। राज्य सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदलते हुए उनका ट्रांसफर किया है। जारी आदेश में रायपुर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा को धमतरी कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है। वहीं अभिजीत सिंह को दुर्ग कलेक्टर बनाया गया है। विश्वदीप को रायपुर निगम आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है। कुमार बिश्वरंजन को सीईओ जिला पंचयायत रायपुर तथा रेना जमील लोक सेवा आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।