#देश-विदेश

KCC के बाद किसानों के लिए आई एक और शानदार लोन स्कीम

Advertisement Carousel

देश में किसानों के लिए सबसे प्रचलित KCC लोन के बाद केंद्र अब एक और शानदार लोन स्कीम लेकर आई है। इसका नाम ई-किसान उपज निधि है और ये गोदामों में रखी किसानों की उपज पर मिलेगा।



केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस लोन योजना के तहत किसानों को बिना किसी गारंटी के 7 फीसदी ब्याज दर पर आसानी से लोन मिलेगा। किसानों ने अगर कोई लोन ले रखा है तो भी ये वेयरहाउस की तरफ से दी गई रसीद के आधार पर दिया जाएगा।