#देश-विदेश

बसपा नेता की गोली मारकर हत्या

Advertisement Carousel

भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बसपा नेता एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसी दौरान हमलावरों ने उनपर गोलियां चलाई। बसपा नेता महेंद्र गुप्ता को सागर रोड पर एक मैरिज गार्डन के पास सिर में गोली मारी गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार ईशानगर कस्बा निवासी बसपा नेता महेंद्र गुप्ता छतरपुर एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।



इसी दौरान सागर रोड पर एक मैरिज गार्डन के पास सिर में गोली मारी दी। उनके निजी सुरक्षा गार्ड अब्दुल मंसूरी ने कहा कि एक व्यक्ति बाइक से आया और उन्हें गोली मार दी। मंसूरी ने कहा कि वह जवाबी कार्रवाई करने के लिए अपनी राइफल लोड ही कर रहे थे, तब तक हमलावर भाग गया। उन्होंने हमलावर को देखा है और उसे पहचान सकते हैं। बता दें कि महेन्द्र गुप्ता ने विधानसभा चुनाव 2023 में बिजावर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्हें 10,400 वोट मिले थे और तीसरे स्थान पर रहे।