भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मंत्रालय भवन में भीषण आग लग गई है। यह आग मंत्रालय की चौथी मंजिल पर लगी है। आग कैसे लगी है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। कई लोगों के अंदर फंसे होने की खबर भी सामने आई है।
आपको बता दें की घटना शनिवार की सुबह हुई। नगर निगम फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की जैसे ही सूचना मिली दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है की सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी थी।
जिस जगह यह आग लगी है वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है। आग किन करण के चलते लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है और आग से क्या नुकसान हुआ है इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।