#प्रदेश

नगरपालिका के सभी 15 वार्ड मितानिन बहनों का किया गया सम्मान

Advertisement Carousel

० संगम सेवा समिति द्वारा किया गया आयोजन



सरायपाली। समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं महिला जागरूकता के उद्देश्य से विश्व महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न महिला समूहों का सम्मान संगम सेवा समिति के बैनर तले किया जा रहा है इसी कड़ी में विश्व महिला दिवस के अवसर पर सरायपाली के सभी पंद्रह वार्डो की मीतानीन बहनों माताओं का सम्मान ,संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल ने समिति का स्मृति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

माताओं और बहनों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि वार्ड में बच्चो के पोषण आहार एवं प्राथमिक शिक्षा हो या शासन की कल्याण कारी योजना को घर घर तक पहुँचाने में मितानीन बहनों माताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है सम्मान कार्यक्रम में समिति के सदस्य आशीष सेन,प्रखर शर्मा,आयुष साहू,तरुण गड़तिया,अमन ठाकुर,अभिनय शाह,किशन जायसवाल,उपस्थित थे ।