Close

आज का पंचांग 10 मार्च : फाल्गुन अमावस्या आज, स्नान-दान से प्रसन्न होंगे पितृ देव, देखें मुहूर्त, पंचक

आज फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि, पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, साध्य योग, नाग करण, रविवार दिन और पश्चिम का दिशाशूल है. इस दिन फाल्गुन अमावस्या है. अमावस्या को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर दैनिक क्रियाओं से निवृत हो जाएं. उसके बाद पवित्र नदी में स्नान करें. यदि नदी स्नान नहीं कर सकते हैं तो पानी में गंगाजल डालकर स्नान कर लें. उसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. उस जल में लाल चंदन, लाल फूल और थोड़ा गुड़ डाल दें. सूर्य मंत्र का जाप करें. अपने पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान, दान आदि करें. इससे वे प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगे. पितरों के लिए आप कंबल, सफेद कपड़े, अनाज, फल आदि दान करें. जिनको अपनी कुंडली का सूर्य दोष दूर करना है, वे लोग गेहूं, गुड़, लाल वस्त्र, केसर, तांबा आदि दान कर सकते हैं. आज पूरे दिन पंचक लगा है.

फाल्गुन अमावस्या को आप पीपल के पेड़ की पूजा करें और उसकी जड़ में जल अर्पित करें. शाम के समय में पितरों के लिए तेल का एक दीपक जला दें. यह दीपक सरसों के तेल वाला होना चाहिए. जो लोग रविवार का व्रत होंगे, वे दिनभर फलाहार पर रहेंगे और शाम को मीठा भोजन करेंगे. इस व्रत में नमक का उपयोग नहीं किया जाता है. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार की व्रत कथा पढ़ें. सूर्य चालीसा और आदित्य ​हृदय स्तोत्र का पाठ करना भी लाभकारी होगा. आप चाहें तो इस दिन गायत्री मंत्र या फिर अपनी राशि के अनुसार सूर्य मंत्र का जाप कर सकते हैं. पंचांग की मदद से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त, दिशाशूल, राहुकाल आदि.

आज का पंचांग, 10 मार्च 2024
आज की तिथि- फाल्गुन कृष्ण अमावस्या – 02:29 पीएम तक, फिर प्रतिपदा
आज का नक्षत्र- पूर्व भाद्रपद – 01:55, मार्च 11 तक, फिर उत्तर भाद्रपद
आज का करण- नाग – 02:29 पीएम तक, फिर किंस्तुघ्न – 00:36, मार्च 11 तक
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का योग- साध्य – 04:14 पीएम तक, फिर शुभ योग
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- कुम्भ – 08:40 पीएम तक, फिर मीन

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:36 एएम
सूर्यास्त- 06:27 पीएम
चन्द्रोदय- 06:36 एएम
चन्द्रास्त- 06:33 पीएम
अभिजीत मुहूर्त- 12:08 पीएम से 12:55 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त- 04:59 एएम से 05:48 एएम तक

आज का शुभ योग
सर्वार्थ सिद्धि योग: 01:55 एएम, मार्च 11 से 06:35 एएम तक

अशुभ समय
राहु काल – 04:58 पीएम से 06:27 पीएम तक
गुलिक काल – 03:29 पीएम से 04:58 पीएम तक
पंचक: पूरे दिन
दिशाशूल – पश्चिम

शिववास
माता गौरी के साथ – दोपहर 02:29 पीएम तक, फिर श्मशान में

scroll to top