Close

महिला सशक्तिकरण पर सांस्कृतिक प्रदर्शन ,बनाई गई मानव-श्रृंखला

Advertisement Carousel

रायपुर। स्कोप कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंस्टीट्यूट डुमरतालाब, रायपुर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जयस्तंभ चौक से घड़ी चौक तक महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा रैली निकाली गई, एवं महिला सशक्तिकरण हेतु मरीन ड्राईव में सांस्कृतिक प्रदर्शन किया गया।



छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को समाज में प्राप्त उपलब्धियों जैसे- टीचर, पायलट, नर्सिंग ब्रिगेडियर, डॉक्टर एवं वकील जैसे कैरेक्टर का प्रदर्शन कर लोगो को नारी सशक्तिकरण के बारे में समझाया गया। महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रषंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और समाजिक उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया। स्कोप कॉलेज ऑफ नर्सिंग, समाजिक भागीदारी में हमेंषा आगे रहा हैं।


इस कार्यक्रम की रूपरेखा कॉलेज के प्राचार्य नितिन सोनबेर द्वारा तैयार किया गया। इस रैली को सम्पन्न करने में महाविद्यालय श्रीमती ओमकुमारी पतरस, अभिषेक सेमसन, कुमारी नम्रता खुराना, श्रीमति रेखा शर्मा , कुमारी साधना भगत, शिव कुमार साहू एवं कृष्णा कुमार साहू, का सराहनीय योगदान रहा।

scroll to top