मुंबई। मुंबई के बांद्रा स्थित पारिवारिक न्यायालय ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा द्वारा दायर आपसी सहमति से तलाक की याचिका को मंजूरी दे दी। चहल और धनश्री ने 2020 में सगाई की थी और उसी साल दिसंबर में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी। चहल के वकील ने आईएएनएस को बताया, “तलाक को मंजूरी दे दी गई है। शादी अब समाप्त हो चुकी है और वे अब पति-पत्नी नहीं हैं।”
बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी थी ‘कूलिंग-ऑफ’ अवधि खत्म करने की अनुमति
तलाक से एक दिन पहले, बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस जोड़े की उस याचिका को स्वीकार कर लिया था, जिसमें उन्होंने तलाक प्रक्रिया में छह महीने की ‘कूलिंग-ऑफ’ अवधि को खत्म करने की मांग की थी। न्यायमूर्ति माधव जामदार की पीठ ने फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया कि चहल के आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग लेने को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को ही तलाक पर अंतिम निर्णय लिया जाए।
हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, यदि पति-पत्नी एक वर्ष या उससे अधिक समय तक अलग रह रहे हैं, तो वे आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, धारा 13B(2) के तहत तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद छह महीने की अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि रखी गई है, ताकि पुनर्मिलन की संभावना तलाशी जा सके। 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में स्पष्ट किया था कि यह छह महीने की अवधि अनिवार्य नहीं है, और यदि अदालत को लगता है कि पुनर्मिलन की कोई संभावना नहीं है, तो इसे माफ किया जा सकता है।
धनश्री वर्मा की पहचान और चहल का निजी जीवन
धनश्री वर्मा 28 वर्षीय कोरियोग्राफर और डांसर हैं, जो भारतीय पारंपरिक नृत्य और आधुनिक नृत्य शैलियों का मिश्रण पेश करने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में, युजवेंद्र चहल को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान दर्शकों में सोशल मीडिया स्टार आरजे महवश के बगल में बैठे हुए देखा गया था। यह पहली बार नहीं था जब दोनों का नाम एक साथ जोड़ा गया। पिछले साल दिसंबर में भी एक क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें महवश और चहल एक साथ नजर आए थे। इसके बाद महवश ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर अफवाहों को खारिज किया। उन्होंने लिखा, “अगर किसी विपरीत लिंग के व्यक्ति के साथ आपको देखा जाता है, तो क्या इसका मतलब यह है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? यह कौन सा जमाना है?”
आईपीएल में चहल का शानदार रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल की आईपीएल यात्रा बेहद शानदार रही है। उन्होंने 160 से अधिक मैचों में 205 विकेट झटके हैं और वह आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
2023 सीजन में उन्होंने ड्वेन ब्रावो के 183 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। 2022 में, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए 27 विकेट लेकर ‘पर्पल कैप’ जीती थी।
2024 में उन्होंने आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 6 बार चार विकेट, 1 बार पांच विकेट और 1 हैट्रिक भी ली है।
2014 से 2021 के बीच चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुख्य स्पिनर रहे और 113 मैचों में 139 विकेट लिए, जो आज भी टीम के लिए सबसे ज्यादा है।
हालांकि, 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने उन्हें रिटेन नहीं किया, जिससे क्रिकेट जगत हैरान रह गया था। लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने तीन सीजन में 66 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और अपनी उपयोगिता साबित की।
आईपीएल 2025 में नई टीम के लिए खेलेंगे चहल
आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह नई टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।