० निफा संवेदना-2 अंतरराष्ट्रीय रक्तदान शिविर अभियान
रायपुर। नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFAA) एवं नेशनल मेडिकल एसोसिएशन (NIMA) द्वारा देश के लिए बलिदान हुए क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के सम्मान में बलिदान दिवस के अवसर पर 21, 22 एवं 23 मार्च 2025 तक त्रिदिवसीय संवेदना-2 अभियान के अंतर्गत पूरे विश्व में रक्तदान शिविर आयोजित कर इन बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अभियान में 20 देशों सहित भारत के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों एवं 800 जिलों में विभिन्न संस्थाओं के अथक प्रयासों व सहयोग से 2400 रक्तदान शिविर आयोजित करते हुए 150000 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है।
छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ।रायपुर के प्रसिद्ध नालंदा परिसर लाइब्रेरी में निफा ,नेहरू युवा केंद्र रायपुर,NSS एन आइ टी रायपुर , बिलासा ब्लड बैंक व एलजी के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवा रक्तदाताओं ने कहा रक्तदान एक ऐसा कार्य है जिससे आप दूसरों को जीवनदान दे सकते हैं, यह एक सुरक्षित और सरल प्रक्रिया है, जिससे आप कैंसर, रक्त विकारों और अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मदद कर सकते हैं । आप सभी संवेदना अभियान में रक्तदान करें। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्रराज्य निदेशक अतुल निगम जी ,डिप्टी डायरेक्टर अर्पित तिवारी , निफ़ा राज्य प्रतिनिधि देवाशीष पटेल , सुनीता चंसोरिया , वैभव मीना , वासुदेव पटेल , सामाजिक कार्यकर्ता अनीता खंडेलवाल व मंजुला जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही ।निफा राष्ट्रीय संयोजक प्रितपाल पन्नू जी एवं प्रियंका बिस्सा जी ने शुभकामनाएँ दी।