रायपुर। राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी एस भारतीदासन को उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। श्री भारतीदासन अभी तकनीकी शिक्षा सचिव हैं। आईएएस प्रसन्ना आर के केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण श्री भारतीदासन को उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रसन्ना आर आज रिलीव हो गए। प्रसन्ना आर को केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव गृह बनाया गया है।
