#प्रदेश

संपत्ति कर नहीं देने पर नगर निगम ने की कार्रवाई, इलेक्ट्रॉनिक शॉप में जड़ा ताला

Advertisement Carousel

रायपुर। संपत्ति कर अदा करने में नाकाम रहने पर रायपुर नगर निगम के अमले ने दुकान की सीलबंदी की है. यह कार्रवाई निगम के जोन क्रमांक 2 के हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36 के राजेश कुमार पिंजवानी पिता श्रीचंद पिंजवानी के खिलाफ की गई हैं, जिन पर 2,88,461 रुपए संपत्ति कर बकाया था. निगम की कार्रवाई से अन्य बकायादारों के बकाया रकम देने की संभावना है.