रायपुर। छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। आज से प्रदेश में शराब की कीमतें कम हो गई है। वहीं कई जगहों पर नई शराब दुकानें खुलेंगी। प्रदेश में शराब की कीमत में करीब चार प्रतिशत तक सस्ता हो जाएगा। इससे हर बोतल पर 40 रुपए से 3 हजार रुपए तक दाम घट जाएंगे। इधर कई जगहों पर नई शराब दुकान खोलने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। लोग स्थानीय स्कर पर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में आज से नई शराब नीति लागू हो गई है। 3 मार्च को हुई साय कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई थी। सरकार ने इस बैठक में साल 2025-26 की आबकारी नीति साल 2024-25 की तरह लागू करने का फैसला लिया था। साथ ही सरकार ने विदेशी शराब पर लगने वाला 9.5 प्रतिशत का आबकारी शुल्क को खत्म कर दिया था। बीतें दिनों आबकारी विभाग ने विदेशी शराब की नई कीमतें जारी की थी। इसके मुताबिक रीटेल वाइन शॉप में अधिक बिकने वाली बोतलों में 20, 40, 150, 200 और 300 रुपए तक की कमी आई है।
बताया जा रहा है कि दूसरे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें ज्यादा था। जिस कारण से दूसरे राज्य में अवैध रूप से शराब की तस्करी होती थी। अवैध रूप से शराब की तस्करी के कारण राजस्व को घाटा होता था। ऐसे में सरकार ने शराब की कीमतों को कम करने का फैसला लिया था। छत्तीसगढ़ सरकार की नई शराब नीति के तहत इस साल 67 नई शराब दुकान खोली जाएगी। अभी तक प्रदेश में 674 शराब दुकानें संचालित की जा रही हैं, जिसमें प्रीमियम शॉप भी शामिल हैं, जहां महंगी और इंपॉर्टेंट शराब बेची जाती है। सरकार ने 67 नई शराब दुकानों के लिए सभी जिलों से प्रस्ताव भी मंगा लिए हैं।