Close

गोल-गप्पे बेचने वाले यशस्वी जायसवाल को जिस मुंबई ने बनाया सुपरस्टार, उसे ही छोड़ने के लिए तैयार स्टार; इस टीम से मिला कप्तानी का ऑफर

स्पोर्ट्स न्यूज़। मुंबई टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मंगलवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को एक मेल लिखा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यशस्वी जायसवाल जल्द ही मुंबई टीम को छोड़कर गोवा टीम का दामन थामने वाले हैं।
इस खबर से क्रिकेट फैंस काफी हैरान है। 23 साल के यशस्वी ने मुंबई की टीम की तरफ से खेलकर ही भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई। अब हो सकता है कि वह अगले सीजन में गोवा के कप्तान बन सकते हैं। माना जा रहा है कि कप्तानी की वजह से यशस्वी ने ये फैसला लिया हैं।



दरअसल, एमसीए के एक सूत्र ने बताया कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से यशस्वी ने नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के लिए आवेदन किया है और गोवा शिफ्ट होने के कारण को पर्सनल बताया है। 23 साल के यशस्वी के लिए ये काफी बड़ा कदम है। खासकर गोवा की टीम ने नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है।

यशस्वी ने महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड के नक्शेकदमों पर चलने का फैसला किया है, जो घरेलू क्रिकेट में गोवा की टीम के लिए खेलते हैं।

माना जा रहा है कि यशस्वी के इस कदम से उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा को और निखारने का मौका मिल सकता है।
यशस्वी को पिछले सीजन मुंबई के लिए खेलते हुए देखा गया। उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ 4 और 26 रन दोनों पारियों में क्रमश: बनाए थे।
इससे पहले इस साल यशस्वी, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफई के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन उन्हें कन्कशन सब्स्टीट्यूट के लिए रखा था। कुछ सीलों पहले यशस्वी ने मुंबई के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में डबल सेंचुरी भी ठोकी थी।

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारतीय टीम में 2 साल पहले जगह बनाई और इसके बाद कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी यशस्वी ने पांच मैचों में 43 की औसत से एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 391 रन बनाए थे, लेकिन आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। राजस्थान के लिए तीन मैच खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 34 रन बनाए हैं। उनका औसत 11 और स्ट्राइक रेट 106 का रहा है।

scroll to top