Close

Gold rate High: ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर लगाया टैरिफ, सोना 95,000 रुपये!

Advertisement Carousel

दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में बड़े बदलाव की संभावना बढ़ गई है। अमेरिका में सोने की कीमत अब 3198 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई है, जो एक नया रिकॉर्ड है। इस प्रभाव के भारत में सोने की कीमत पर भी पड़ने की उम्मीद है। आज भारतीय बाजार में सोने की कीमत 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है।



बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव 125 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 90,996 रुपये था, वहीं चांदी की कीमत 99,536 रुपये प्रति किलोग्राम रही। आज बाजार खुलने पर इन कीमतों में बदलाव हो सकता है, विशेषकर अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ फैसले का असर देखने को मिलेगा।

भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार, आयात शुल्क, करों और विनिमय दरों जैसी कई कारकों से प्रभावित होती हैं। सोना भारत में न केवल सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि एक प्रमुख निवेश विकल्प भी है, खासकर शादियों और त्योहारों के दौरान। बदलती बाजार स्थितियों के कारण निवेशकों और व्यापारियों को लगातार इन रुझानों पर नजर रखना जरूरी होता है।

 

scroll to top