#प्रदेश

चैत्र नवरात्र की हुई शुरुआत, देवी मंदिरों में प्रज्वलित हुए आस्था के ज्योत

Advertisement Carousel

 

गरियाबंद। चैत्र नवरात्र की शुरुआत से हो गई है। नगर सहित अंचल के देवी मंदिरों में नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा के साथ घटस्थापना की गई। वहीं देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत भी प्रज्वलित किए गए हैं। गरियाबंद नगर के प्राचीन शिव–दुर्गा मंदिर, मां शीतला मंदिर, मां काली मंदिर, मां गायत्री मंदिर में आस्था के ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं। जहां प्राचीन शिव–दुर्गा मंदिर में 901 मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं। नवरात्रि में देवी मां के नौ रूपों की पूजा–अर्चना होगी।

नवरात्र पर्व शक्ति की भक्ति के लिए खास माना जाता है। जिसके चलते नवरात्र के नौ दिनों तक देवी भक्त मां दुर्गा की भक्ति में डूबे रहेंगे। चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है, इसके साथ ही अब नौ दिनों तक नवरात्र की धूम रहेगी। नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के दर्शन और पूजा–अर्चना को लेकर श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर–देवालयों में पहुंच रहे थे, जिनके आने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।