Close

यूनियन होम सेकेट्री अजय कुमार भल्ला और आईबी के डायरेक्टर तपन कुमार डेका पहुंचे राजधानी


Ad
R.O. No. 13250/31

रायपुर। यूनियन होम सेकेट्री भारत सरकार अजय कुमार भल्ला और आईबी के डायरेक्टर तपन कुमार डेका आज राजधानी रायपुर पहुंचे।वे दो दिवसीय प्रवास पर यहां आए हैं। वे दोनों नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव और नक्सल मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। बैठक में राज्य पुलिस समेत अर्धसैनिक बलों के अधिकारी शामिल होंगे।



 

scroll to top