रायपुर। श्री बड़माता जी के आशीर्वाद से अखिल भारतीय लोढ़ा स्मारिका का विमोचन बड़माताजी के मंदिर मुंडवा राजस्थान में हर्षोल्लास के साथ संपन्न। विमोचन में बड़माता मंदिर के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद मेघराज सा. लोढ़ा महा सचिव राजकुमार लोढ़ा और सभी राज्यों से आए लोढ़ा बंधु ,लोढ़ा स्मारिका के सभी सदस्य एवं रायपुर लोढ़ा भाईपा के करीब 35 सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति स्मारिका विमोचन के साक्षी बने। हैदराबाद सिकंदराबाद तेलंगाना के लोढ़ा भाईपा संघ ने रायपुर लोढ़ा भाईपा संघ का आत्मीय बहुमान की एवं बहुरंगी स्मारिका की खूब सराहना की ।
अपने उद्बोधन में महासचिव राजकुमार लोढ़ा ने कहा लोढ़ा भाईपा सदैव रायपुर के समाजिक कार्यक्रम में आगे रहता है व मैं हमेशा उनके हर कार्यक्रम में उपस्थित रहता हूं ।
स्मारिका के संयोजक डां कुमेश लोढा ने कहां यह पत्रिका केवल कुछ पन्नो का संकलन नही है बल्की लोढा भाईपा व बड़ माता के भक्तो के ईतिहास व उपलब्धीयो का जीवन्त दस्तावेज है व कुमेश जी ने सभी का धन्यवाद दिया जिन्होने इस पत्रिका में अपना सहयोग दिया।
पत्रिका विमोचन के भव्य कार्यक्रम में गौतम चंद लोढा , श्रीमति सुनिता लोढा ,विजय लोढा , श्रीमति विजया लोढा , श्रीमति पूजा लोढा , मनीष लोढा , रवि लोढा , मनोज लोढा , नवीन लोढा व अखिल भारतीय स्तर पर पधारे लोढा भाईपा के पदाधिकारी व सदस्यगणो की गरिमा मयी उपस्थित रही।