#Uncategorized #प्रदेश

चुनाव ट्रेनिंग से लौट रहे 55 वर्षीय प्राचार्य की सड़क हादसे में मौत

Advertisement Carousel

खैरागढ़। जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान चली जा रही है. बीती रात फिर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें ग्राम ढाबा के हाईस्कूल प्राचार्य 55 वर्षीय विजयलाल रजक की मौत हो गई.



बताया जा रहा है कि विजयलाल चुनाव ट्रेनिंग में शामिल होने खैरागढ़ आए थे .ट्रेनिंग के बाद वे अपने घर लौट रहे थे, तभी नर्मदा और चकनार के बीच तेज रफ़्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. जानकारी अनुसार विजयलाल रजक करीब साढ़े छह बजे चुनाव ट्रेनिंग लेकर वापस पेंडरवानी जा रहे थे. जब वह नर्मदा क्रॉस करके आगे बढे, तब उनके पीछे कवर्धा जा रही दो ट्रेलर वाहन थे, जिसमें से एक ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

 

मृतक के रक्त रंजित होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान कार से गुजर रहे एसपी ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों ने मदद की. वहीं मौके पर चकनार के अन्य ग्रामीणों की मदद से उन्हें गंडई हास्पिटल लाया गया, जहां शिक्षक ने दम तोड़ दिया.