Close

कब है कामदा एकादशी, विष्णु पूजा समय पढ़ें यह व्रत कथा, जानें मुहूर्त, पारण समय

इस साल कामदा एकादशी का व्रत 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को रखा जाएगा. कामदा एकादशी व्रत के दिन रवि योग, वृद्धि योग और ध्रुव योग बन रहे हैं. रवि योग में कामदा एकादशी व्रत की पूजा करना ठीक रहेगा. इस योग में सभी प्रकार के दोष नष्ट हो जाते हैं और उस समय मघा नक्षत्र होगा. जो लोग कामदा एकादशी का व्रत रखेंगे, वे भगवान विष्णु की पूजा के समय कामदा एकादशी व्रत कथा जरूर पढ़ें. इससे आपको व्रत का महत्व पता चलेगा और इसका पूर्ण फल भी प्राप्त होगा. जानते हैं कामदा एकादशी व्रत कथा, पूजा मुहूर्त और पारण समय के बारे में.

कामदा एकादशी 2024 मुहूर्त और पारण
चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि का प्रारंभ: 18 अप्रैल, गुरुवार, 05:31 पीएम से
चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि का समापन: 19 अप्रैल, शुक्रवार, 08:04 पीएम पर
दिन का शुभ मुहूर्त: 11:54 एएम से 12:46 पीएम तक
रवि योग: 05:51 एएम से 10:57 एएम तक
वृद्धि योग: प्रात:काल से देर रात 01:45 एएम तक, फिर ध्रुव योग
मघा नक्षत्र: प्रात:काल से 10:57 एएम तक, फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र
कामदा एकादशी व्रत पारण समय: 20 अप्रैल, 05:50 एएम से 08:26 एएम के बीच

scroll to top