Close

छत्तीसगढ़ नक्सलमुक्त बनने की राह पर : बड़ेसट्टी गांव बना बस्तर का पहला नक्सल मुक्त गांव,गृह मंत्री अमित शाह ने 1 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

सुकमा।छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त बनाने के लिए अभियान तेज है। इसी कड़ी में आज सुकमा जिले के बड़ेसट्टी गांव के 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। 11 नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद बड़ेसट्टी गांव छत्तीसगढ़ का पहला नक्सल मुक्त गांव बन गया है।



मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के सुदूर में बसे बड़ेसट्टी गांव के 11 नक्सलियों ने आज सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सभी नक्सलियों ने SP किरण चव्हाण की मौजूदगी में सरेंडर किया है। अब बड़ेसट्टी गांव को गृह मंत्री अमित शाह के ऐलान के अनुसार 1 करोड़ रुपए के विकास कार्य की सौगात दी जाएगी।

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बस्तर दौरे पर आए थे। इस दौरान अमित शाह बस्तर पण्डुम कार्यक्रम में शामिल हुए और बस्तर के लिए कई बड़े ऐलान किए थे। उन्होंने ने अपने उद्बोधन में बस्तर पण्डुम को अगले वर्ष से राष्ट्रीय महोत्सव के रूप में मनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देशभर के आदिवासी जिलों के कलाकारों को इस महोत्सव में आमंत्रित किया जाएगा, और बस्तर की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर पंडुम उत्सव में अपने उद्बोधन में जनजातीय आराध्य देवताओं को नमन किया। साथ ही महाराजा प्रवीर चंद भंजदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने जल, जंगल, जमीन और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी एवं सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए जीवन समर्पित कर दिया।

वहीं, आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री ने घोषणा की है कि नक्सलमुक्त गांवों को मिलेगा 1 करोड़ रुपए जो गांव नक्सलियों के आत्मसमर्पण में सहयोग करेंगे, उन्हें “नक्सली मुक्त गांव” घोषित कर 1 करोड़ रुपये की विकास निधि दी जाएगी। उन्होंने अपील की कि ग्राम सभा कर गांवों को सरेंडर की प्रक्रिया में आगे लाएं।

scroll to top