Close

बस्तर लोकसभा चुनाव : सुबह 7 से 9 बजे तक हुआ 12.02 % मतदान

बस्तर। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है. छत्तीसगढ़ की एक मात्र बस्तर सीट में भी सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. संवेदनशील इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सामान्य इलाकों में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा. वहीं परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे. मतदान केन्द्र के बाहर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन दिख रही है. इसी बीच निर्वाचन आयोग ने सुबह 9 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिए हैं.

निर्वाचन आयोग द्वारा आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 12.02 % मतदान हुआ है. बस्तर – 17. 50 प्रतिशत बीजापुर –7. 08 प्रतिशत चित्रकोट – 10. 27 प्रतिशत दंतेवाडा – 14. 34 प्रतिशत जगदलपुर – 14. 53 प्रतिशत कोंडागांव – 11. 50 प्रतिशत कोंटा – 6. 70 प्रतिशत नारायणपुर – 13. 49 प्रतिशत

 

scroll to top