0 आतिशबाजी के साथ भगवा ध्वज लहराया गया, जगह जगह शरबत का वितरण
0 रामजानकी मंदिर से देर शाम प्रारंभ हुआ शोभायात्रा नगर का किया गया भ्रमण
गरियाबंद।भगवान श्री राम का जन्मोत्सव राम नवमी का पर्व गुरूवार जिला मुख्यालय मे बड़े ही हर्षोल्लास केे साथ मनाया गया, रथ मे सवार भगवान राम की प्रतिमा की एक झलक पाने हजारो लोग उमड़ पड़े जिस जिस मार्ग से भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा गुजरी महिलाएं आरती सजाये भगवान की दर्शन व पूजा अर्चना करने उमड़ पड़े पूरा नगर व क्षेत्र आज भगवान श्री राम की जय जयकारो से गुंज उठा। हिन्दु रक्षा मंच व विश्व हिन्दु परिषद द्वारा पिछले एक पखवाड़े से गरियाबंद नगर मे रामनवमी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाने जोरशोर से तैयारी की जा रही थी पूरे नगर व आसपास के ग्रामो को भगवा ध्वज तोरण पताको से सजाया गया श्री रामजानकी मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना किया गया कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये और रामजानकी मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई रथ आकर्षक सजाया गया है और भगवान श्रीराम की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया यह शोभायात्रा नगर में भ्रमण किया गया ।
प्रभु श्रीराम की एक झलक पाने व पूजा अर्चना करने घंटो इंतिजार करते दिखे श्रद्धालूगण
भगवान श्रीराम की शोभायात्रा श्री रामजानकी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर का भ्रमण किया इस दौरान भगवान श्रीराम की प्रतिमा को आकर्षक रथ मे सवार किया गया है और विधिविधान से पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया भगवान श्रीराम की एक झलक पाने नगर के लोग अपने घरो के सामने आकर्षक रंगोली सजाकर हाथो मे आरती की थाली लिए महिलाएं घंटो इंतिजार करते देखे जा रहे जिस जिस मार्ग से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा गुजरी फुलो की जोरदार बारिश किया गया और जमकर आतिशबाजी कर स्वागत किया किया गया । शोभायात्रा मे नगर सहित आसपास ग्रामो के बड़ी संख्या मे महिला पुरूष बच्चे युवा वर्ग हजारों की संख्या में शामिल हुए।
धार्मिक गीतो पर डीजे और धुमाल के धुन मे जमकर थिरके युवा
भगवान श्री राम की शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई रथ के सामने डीजे और धुमाल के भक्तिमय धुंन मे युवागण जमकर थिरकते रहे और जय जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे लगाते रहे जगह जगह आतिशबाजी कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया तो वहीं नगर के कई स्थानो पर शरबत ठंडे पानी से भी स्वागत किया गया। युवा एवं महिलाऐं हाथो मे बड़े बड़े भगवा ध्वज लहरा रहे थे पूरा नगर चारो तरफ भगवा ही भगवा नजर आ रहा था दुर्ग से आये धुमाल डी जे और कोपरा के अखाडा ने लोगो का मन मोह लिया मुख्य आकर्षन् हनुमान जी और वानर सेना रही। समिति के सयोजक विनय दासवानी,प्रकाश रोहरा,मनोज खरे,पुष्पक देवांगन,संदीप सरकार,राजू तिवारी,जीवन सिन्हा,गैंद् लाल सिन्हा,परस देवांगन, रीतीक सिन्हा,रिकी गुप्ता,राहुल राजपूत,भानु राजपूत,हेमत सिन्हा,प्रहलाद यादव,छगन यादव,नमन सेन,रितेश तांडी, और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.