Close

राजधानी में पारा 41 के पार, कई जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप, इन जिलों में आज भी बारिश की संभावना

Advertisement Carousel

रायपुर।छत्तीसगढ़ में रविवार की सुबह से ही तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। शनिवार शाम को राजधानी रायपुर में मौसम का मिजाज बदला था और हलकी बारिश भी हुई थी। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति बनी हुई है और इसके साथ ही आज भी प्रदेश के कई स्थानों में बारिश की संभावना जताई गई है।



इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों में दिन के तापमान में हल्की वृद्धि होगी और इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश भी होगी। आज राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 41 डिग्री और रात में 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज हवा चलने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

scroll to top