Close

आइसक्रीम खरीदने पहुंचे ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार,500 के नकली नोट को खपाने के फ़िराक में था आरोपी

Advertisement Carousel

दुर्ग। भिलाई थाना क्षेत्र में नकली नोट खपाने की कोशिश करते एक शातिर व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।दरअसल यह घटना चरोदा स्थित जलाराम बेकरी में घटी, जो ज्योति विद्यालय के पास स्थित है। आरोपी बेकरी में आइसक्रीम खरीदने के बहाने पहुंचा और दुकानदार को 500 रुपए का नकली नोट दिया।



दुकानदार विवेक कुलश्रेष्ठ को नोट की छपाई और बनावट देखकर शक हुआ। उसने बिना देर किए तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 500 रुपए के 18 नकली नोट और 200 रुपए के 11 नकली नोट बरामद किए गए।

बरामद कुल नकली नोटों की संख्या 29 है। इन नोटों की छपाई सामान्य नोटों से अलग थी, जिससे यह शक गहराया कि वे नकली हैं।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेद्र सिंह बताया।

 

वहीं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी काफी शातिर किस्म का व्यक्ति है, जो छोटे दुकानदारों को निशाना बनाकर नकली नोट चलाने की फिराक में था। पुलिस का मानना है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह से भी जुड़ा हो सकता है। इस मामले में पुरानी भिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

scroll to top