Close

महासमुंद में करंट की चपेट में आने से तेंदुआ और बाइसन की मौत, शिकारियों के बिछाए करंट की जाल में आने से गई जान

Advertisement Carousel

 



रायपुर।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बिजली का करंट लगने से एक तेंदुआ और एक बाइसन (गौर) की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि शिकारियों ने जानवरों को फंसाने के लिए जंगल में बिजली का तार बिछाया था जिसके संपर्क में आने से यह घटना हुई है।

महासमुंद वन मंडल के अधिकारी पंकज राजपूत ने बताया कि नर तेंदुए और बाइसन की उम्र लगभग छह वर्ष थी। दोनों पशुओं का शव सोमवार को बागबाहरा वन क्षेत्र के अंतर्गत खल्लारी गांव के जंगल से बरामद किया गया। खल्लारी राजधानी रायपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई।

राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक जांच से जानकारी मिली है कि शिकारियों ने छोटे जंगली जानवरों को फंसाने के लिए जंगल में बिजली का तार बिछाया था। जिसकी चपेट में तेंदुआ और बाइसन आ गए।अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बाइसन को पहले बिजली का झटका लगा और फिर तेंदुए को उसकी गंध महसूस हुई। जब वह उसे खाने के लिए वहां पहुंचा तब वह भी करंट की चपेट में आ गया।उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

 

scroll to top