Close

Breaking : भीषण गर्मी का प्रकोप : स्कूलों में 25 अप्रैल से शुरू होंगी ग्रीष्मकालीन छुट्टियां, आदेश जारी

रायपुर।छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन छुट्टी में संशोधन करने का निर्णय लिया। विभाग ने ताजा आदेश में तमाम शासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टी घोषित किया है, जबकि पहले एक मई से 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया था. ताजा आदेश शिक्षकों पर लागू नहीं होगा.



 

इसके पहले छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा और स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की मांग की थी. विभाग के आदेश से बच्चे और उनके पालकों के साथ स्कूल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है.

scroll to top