Close

दुर्ग-भिलाई के 75 पर्यटक कश्मीर में फंसे, गृह मंत्री विजय शर्मा ले रहे हैं अपडेट

रायपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सभी पर्यटकों को रोक दिया गया है। इसमें भिलाई के 10 और रायपुर के 65 समेत 75 पर्यटकों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रीनगर के होटल में ठहराया गया हैं। एक महिला ने वीडियो जारी कर यह जानकारी भी सांझा की है।



दरअसल, श्रीनगर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर बड़ा आतंकवादी हमला हुआ। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। इसमें नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए हैं।

कश्मीर घूमने के लिए छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। हमले के बाद 75 लोगों को श्रीनगर के होटल में ठहराया गया है। राज्य सरकार उन सभी को सुरक्षित लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ये सभी पर्यटक मंगलवार को ही पहलगाम पहुंचे थे। आतंकी घटना के तुरंत बात फोर्स ने सभी पर्यटकों को रोक दिया गया है।

पहलगाम में जिस जगह पर छत्तीसगढ़ के पर्यटक रुके थे, वहां से बैसरन घाटी की दूरी कुछ ही घंटों की है। इसलिए उन्हें पहले ही रोक दिया गया और फिर सुरक्षित लाकर श्रीनगर के एक होटल में ठहराया गया है।

 

scroll to top