– अदाणी समूह द्वारा पाँच गाँवों में आयोजित हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम
– 400 से अधिक छात्रों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
उदयपुर। सरगुजा जिले में स्थित राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के परसा ईस्ट केते बासेन (पीईकेबी) खदान में अदाणी समूह के पर्यावरण विभाग ने विश्व पृथ्वी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। दो दिवसीय कार्यक्रम की इस वर्ष की थीम ‘हमारी धरती, हमारी शक्ति’ रही, जो पर 21 और 22 अप्रैल को क्रमशः परसा, बासेन, घाटबर्रा, तारा और साल्ही गाँवों में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों, कन्या आश्रम और अदाणी विद्या मंदिर के लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु ड्रॉइंग, रंगोली और निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं को कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 10 के दो वर्गों में विभाजित किया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उनके विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में पर्यावरण के प्रति चेतना विकसित होती है। आयोजन ने बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को मजबूत किया।”
आरआरवीयूएनएल द्वारा क्षेत्र में ढाँचागत विकास की श्रृंखला में खदान के पास के 14 गाँवों की बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों में मरम्मत तथा बाला पेंटिंग, अतिरिक्त कक्षाओं एवं पक्के शौचालयों का निर्माण, गाँवों में सड़क निर्माण एवं यात्री प्रतीक्षालयों के मरम्मत तथा सौंदरीकरण इत्यादि के कार्य शामिल हैं। साथ ही, पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए 15 लाख से ज्यादा पेड़ 450 हेक्टेयर से ज्यादा खनन की हुई जमीन में रोपित किए गए हैं।