Close

मधुबनी में गरजे PM मोदी : “मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनाहगार, उनकी सोच से भी बड़ी सजा मिलेगी”

मधुबनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज मधुबनी के झंझारपुर की लोहना पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित सभा में शामिल हुए हैं। बिहार की धरती से उन्होंने आतंकियों (Terrorist) को कड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम के गुनाहगारों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को उनकी सोच से भी बड़ी सजा मिलेगी।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस बेरहमी से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है… पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार भी यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रही है कि वर्तमान में उपचाराधीन परिवार के सदस्य जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।”

“कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी”
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।”

 

scroll to top