Close

Pahalgam Terror Attack: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने PM मोदी को फोन कर कहा- फ्रांस भारत के साथ खड़ा है

Advertisement Carousel

दिल्ली। पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को सदमे में डाल दिया है। इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और भारत के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि फ्रांस इस मुश्किल घड़ी में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।



मैक्रों का ट्वीट

अपनी बातचीत की जानकारी देते हुए, राष्ट्रपति मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैंने अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। मंगलवार को हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में दर्जनों निर्दोष नागरिकों की दुखद मृत्यु हुई। इस शोक की घड़ी में फ्रांस, भारत और उसके लोगों के साथ खड़ा है। फ्रांस अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा, जहाँ भी आवश्यकता होगी।”

 

scroll to top