Close

डोंगरगढ़ मंदिर में बड़ा हादसा: टूटकर नीचे गिरी रोपवे की ट्रॉली ,बाल-बाल बचे बीजेपी लीडर रामसेवक पैकरा , प्रदेश महामंत्री को आई गंभीर चोटें

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर से बड़े हादसे की खबर आ रही है। पहाड़ पर स्थित रोपवे में एक ट्राली रोप से टूटकर नीचे गिर गई। हादसे में बीजेपी नेता रामसेवक पैकरा बाल-बाल बच गए जबकि बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं।
घटना उस समय हुई जब रोपवे की ट्राली अचानक टूट गई और नीचे गिरने लगी। इस हादसे के दौरान ट्राली में बीजेपी नेता रामसेवक पैकरा और भरत वर्मा सवार थे। जहां रामसेवक पैकरा इस दुर्घटना से बच गए वहीं भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।



साथ ही स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल भरत वर्मा को राजनांदगांव अस्पताल रेफर किया जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

scroll to top