होशियार सिंह पटेल की कविता “सदा शुभ है” कैलेंडर का भोपाल में हुआ विमोचन

भोपाल। शैल एडवरटाइजिंग भोपाल के तत्वाधान में होशियार सिंह पटेल द्वारा रचित राष्ट्र को समर्पित कविता “सदा शुभ है” कैलेंडर का विमोचन सन्नी पैलेस एमपी नगर भोपाल में किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम माहेश्वरी, शैलेंद्र खरे संचालक एडवरटाइजिंग व मंदिर समिति सचिव , समय साक्षी पत्रिका के संपादक पूरनलाल विश्वकर्मा एवं रचनाकार होशियार सिंह जी पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।