Close

ईरान के प्रमुख बंदरगाह सिना कंटेनर यार्ड में भीषण विस्फोट, अब तक 14 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

Advertisement Carousel

इंटरनेशनल न्यूज़। ईरान के दक्षिणी बंदरगाह शाहिद राजाई (Shahid Rajaee) में शनिवार, 26 अप्रैल 2025 को एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 700 से अधिक लोग घायल हो गए। यह विस्फोट बंदर अब्बास के समीप स्थित इस बंदरगाह के सिना कंटेनर यार्ड में हुआ, जो ईरान का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बंदरगाह है और रणनीतिक होर्मुज जलडमरूमध्य के पास स्थित है।​



विस्फोट का कारण और प्रभाव
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट एक छोटे से आग के कारण शुरू हुआ, जो कई कंटेनरों में फैल गया। इन कंटेनरों में संभावित रूप से खतरनाक रसायन या ज्वलनशील सामग्री रखी गई थी। विस्फोट के बाद लगी आग और काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दिया। कई इमारतें ढह गईं और आसपास की खिड़कियों के शीशे टूट गए। विस्फोट की आवाज़ क़ेश्म द्वीप तक सुनाई दी, जो लगभग 26 किलोमीटर दूर है।​

ईरानी अधिकारियों ने इस घटना को लेकर एक जांच शुरू की है। राष्ट्रीय ईरानी तेल रिफाइनिंग और वितरण कंपनी ने बताया कि विस्फोट का उनके बुनियादी ढांचे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

मिसाइल ईंधन से जुड़ी संभावनाएं
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, इस विस्फोट से पहले, शाहिद राजाई बंदरगाह ने मार्च 2025 में चीन से सोडियम पर्क्लोरेट की खेप प्राप्त की थी। यह रसायन ठोस रॉकेट ईंधन के निर्माण में उपयोग होता है और ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण है। इस खेप को दो जहाजों, गोलबोन और जायरन, द्वारा लाया गया था, जिसमें से गोलबोन ने 1,000 टन सोडियम पर्क्लोरेट लोड किया था।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस रसायन का उपयोग ईरान के मध्य-सीमा बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए ईंधन बनाने में किया जाएगा। इस खेप के आगमन से यह संकेत मिलता है कि ईरान अपने मिसाइल उत्पादन कार्यक्रम को फिर से सक्रिय कर रहा है, जो अक्टूबर 2024 में इजराइल द्वारा किए गए हमलों से प्रभावित हुआ था ।​

 

scroll to top