Close

मीडिया सिटी में मूणत ने की 25 लाख देने की घोषणा, नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

Advertisement Carousel

 



रायपुर। रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने आज मीडिया सिटी में विकास कार्य के लिए विधायक निधि से 25 लाख देने की घोषणा की। वहीं महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शिवालय परिसर में नया ओपन जिम लगाने की बात कही। कार्यक्रम में मीडिया सिटी के वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे ।

मीडिया सिटी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने किया। इस भवन का शिलान्यास भी श्री मूणत ने ही किया था । उन्होंने कहा कि मीडिया सिटी मेरा परिवार है, यहाँ जब भी मेरे सहयोग की ज़रूरत पड़ेगी, मैं साथ खड़ा रहूँगा। उन्होंने मीडिया सिटी के अध्यक्ष श्री प्रेम पाठक द्वारा सामुदायिक भवन का विस्तार करते हुए प्रथम तल पर 3 कमरे बनाने की माँग करने पर 25 लाख रुपए देने की घोषणा की, जिसमें 5 लाख रुपए शिवालय मंदिर के फालसीलिंग एवं रंगरोंगन के लिए दिए । वहीं 5 लाख रुपए मंदिर परिसर स्थित गार्डन में पेवर टाइल्ज़ हेतु 5 लाख रुपए और सामुदायिक भवन में कमरों के निर्माण और पेवर टाइल्ज़ हेतु 15 लाख देने की घोषणा की ।

कार्यक्रम में मीडिया सिटी के सदस्य भोला राम सिन्हा को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति राज्य अलंकरण पुरस्कार पाने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश मूणत के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर मीडिया सिटी के सदस्यों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया । कार्यक्रम में मीडिया सिटी के संचालक मंडल के सभी सदस्य समेत समस्त नागरिकगण उपस्थित थे।

scroll to top