Close

बिलासपुर के इस जिला अस्पताल से फरार हुआ एनडीपीएस एक्ट का आरोपी बंदी, तलाश में जुटी पुलिस

Advertisement Carousel

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के थाना तारबाहर क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल से एनडीपीएस एक्ट के आरोपी बंदी उत्तरा कुमार खुंटे के फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 262 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।



मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक 453 किंडो ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 26 अप्रैल 2025 को रक्षित केंद्र से बंदी उत्तरा कुमार खुंटे पिता होरी लाल खूंटे 36 वर्ष, निवासी मरघटी, थाना हसौद, जिला सक्ती को ईलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर द्वारा चेकअप के बाद उसे सांस लेने में परेशानी बताने पर भर्ती किया गया था। बंदी की सुरक्षा हेतु आरक्षक रजनीश लहरे और अन्य जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी।

28 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 8:30 बजे जब आरक्षक रजनीश लहरे बाथरूम गए थे, उसी समय बंदी ने अपने हाथों से हथकड़ी निकालकर पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक किंडो और आरक्षक लहरे ने जिला अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों पुराने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में तलाश की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। बंदी के फरार होने की सूचना तत्काल रक्षित निरीक्षक और केंद्रीय जेल अधीक्षक को दी गई। पुलिस ने आरोपी उत्तरा कुमार खुंटे के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

scroll to top