#प्रदेश

सोशल मीडिया में हमर बोरे बासी :हैशटैग #HamarBoreBaasi दूसरे नंबर पर करता रहा ट्रेंड

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर आज छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग के लोगों ने बोरे-बासी खाकर श्रम का उत्सव मनाया। इस बोरे-बासी तिहार पर लोगों ने बोरे-बासी खाते हुए तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस दौरान लोगों के उत्साह और सक्रिय सहभागिता के चलते हैशटैग #HamarBoreBaasi दूसरे नंबर पर ट्रेंड करता रहा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर प्रदेश के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ. खूबचंद बघेल की पंक्तियाँ सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा-
बासी के गुण कहुँ कहाँ तक, इसे न टालो हाँसी में।
गजब विटामिन भरे हुए हैं, छत्तीसगढ़ के बासी में।।



इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा बल, पुलिस के जवान छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री, विधायकों ने भी बोरे-बासी के सेवन किया। इस मामले में छत्तीसगढ़ की जनता भी पीछे नहीं रही, उन्होंने भी अपनी संस्कृति पर गर्व करते हुए, श्रमिकों और किसानों के सम्मान में बोरे-बासी का सेवन किया।

संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चन्द्राकर ने कहा कि आज मजदूरों के सम्मान का दिन है। राज्य और देश के नवनिर्माण में श्रमिकों का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने निवास पर ही बोरे-बासी का स्वाद लिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में मजदूर दिवस के दिन श्रमिकों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करने के लिए बोरे-बासी तिहार का आयोजन किया जा रहा है।