#प्रदेश

नशे में गाड़ी छोड़ नाचने लगा DJ चालक, बच्चों ने लगा दिया गियर; बारातियों की भीड़ में घुसी गाड़ी,10 से ज्यादा लोग घायल

Advertisement Carousel

 



बलौदाबाजार। बलौदा बाजार जिले के हीरमि गांव में बारात के दौरान एक हादसा हो गया। बारात में शामिल डीजे वाहन का चालक नशे की हालत में गाड़ी से उतरकर नाचने लगा। इस दौरान वाहन को असुरक्षित अवस्था में छोड़ दिया गया।

वाहन में बैठे कुछ बच्चों ने अनजाने में गाड़ी का गियर लगा दिया, जिससे गाड़ी आगे बढ़ गई और बारातियों की भीड़ में घुस गई। इस हादसे में लगभग 10 से 12 लोग डीजे वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को तुरंत बलौदा-बाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और डीजे वाहन चालक की लापरवाही को लेकर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

नशे में गाड़ी छोड़ नाचने लगा DJ चालक, बच्चों ने लगा दिया गियर; बारातियों की भीड़ में घुसी गाड़ी,10 से ज्यादा लोग घायल

Buddh Purnima 2025 Date : कब है