कोरबा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। आम मतदाताओं के साथ ही वीआईपी भी लगातार मतदान केंद्रों में पहुँच कर मतदान कर रहे हैं। बात करें कोरबा लोकसभा की तो यहां के मनेन्द्रगढ़ में प्रदेश के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का ख़ास अंदाज नजर आया। वे आज सुबह स्कूटी पर अपनी पत्नी के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे और वोट किया। उन्होंने सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने का भी सन्देश दिया।
आज मतदान से पहले जांजगीर-चाम्पा की भाजपा उम्मीदवार कमलेश जांगड़े सुबह भगवान् की पूजा-अर्चना में लीन नजर आई। माता तुलसी की आरती उतारते हुए उनका वीडियों सामने आया हैं। वह अपने घर पर पूजा अर्चना करती दिखाई पड़ रही हैं जबकि घर पर उनके समर्थक भी मौजूद हैं।