#crime #प्रदेश

न्यायधानी में दिन दहाड़े हुई चाकूबाजी, युवक पर सरेराह चाकू से किया हमला

Advertisement Carousel

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना हुई। मामूली बात को लेकर दो युवकों ने सरेराह एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, शहर के गांधी चौक के पास दो स्कूटी सवार युवकों ने एक बाइक सवार युवक को साइड नहीं दिया. इसको लेकर पहले युवकों से उससे गालीगलौज कर विवाद किया.



इतने में दोनों के बीच विवाद बढ़ा फिर स्कूटी सवार युवकों ने पास रखे चाकू से युवक पर हमला कर दिया. जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है.चाकूबाजी की घटना में घायल युवक भानु प्रताप धूमा निवासी को मीडिया कर्मी की मदद से उपचार के लिए गांधी चौक सिटी डिस्पेंसरी में एडमिट कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के जरिए आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है.