#crime #प्रदेश

CG Crime: कोरबा में सनसनीखेज मामला, कमरे में मिली 3 लाशें, ट्रिपल मर्डर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Advertisement Carousel

कोरबा। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक ही कमरे में पति-पत्नी और मासूम की लाश मिली है. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. मामला में हत्या की आशंका जताई जा रही है. यह पूरा मामला उरगा थाना का है.



जानकारी के अनुसार, उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकरीचोली के निवासी रजक परिवार में पति-पत्नी और दो साल की बच्ची की घर में लाश मिली है. आज सुबह जैसे ही घटना की जानकारी गांव वालों को लगी तो फ़ौरन मामले की सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ जांच में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि जयराम रजक, पत्नी सुजाता रजक और उनकी बच्ची 2 साल की गुरुवार की दरमियानी रात बेरहमी से हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.